कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :विधानसभा नेता प्रतिपक्ष मान उमंग सिंधार जी ने नवनिर्मित बंगला जैन मंदिर में आकर भगवान चंद्र प्रभु भगवान जी के दर्शन किए। कक्का जैन ने बताया कि यह बंगला जैन मंदिर का निर्माण लगभग 65 साल पहले मेरे दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेठ हुकुमचंद जैन जी ने कराया था। गुरुवर आचार्य श्री विद्यासागर जी के आशीर्वाद से पिछले साल मुनि समता सागर जी के संघ में पंचकल्याणक हुआ था।
उसके बाद पूर्व प्रदेश महामंत्री राकेश कक्का जैन के कार्यालय में उमंग सिधार जी का शाल श्रीफल से स्वागत किया।
जैन समाज के अध्यक्ष संजय जैन ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार जी को गौशाला में जैन तीर्थ में आचार्य श्री सुधासागर जी के सानिध्य में 30 जनवरी से 4 फरवरी तक होने वाले पंचकल्याणक के कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
उपस्थित जनों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान,जैन समाज के अध्यक्ष संजय जैन,आदित्य जैन नमन,राजकुमार जैन, Adv. सुक्खी सरदार, Adv. अजय गुप्ता, राजू कुशवाह, पप्पू जैन कोयला, ऋषभ जैन, विमल जैन,राजू जैन हथकुरी, मनीष जैन बर्तन, मनीष जैन पिंटू, सुनील गर्ग श्री नंदन गौर, अनुज गुप्ता, हरनाम सुंदरानी, कान्हा कुशवाहा, शरत जैन, अंकुर जैन, लाभांश जैन, ऋतिक जैन, आशु जैन, सौरभ जैन, कपिल जैन, आदि बंगला मंदिर परिवार जनों ने भी स्वागत किया।
Post a Comment