कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /हेमंत सिंह : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष डेहरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस विजयराघवगढ के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही , कुदरी मोड उबरा के पास उचेहरा सतना के रहने वाले दो व्यक्तियों के कब्जें से पकडा गया गांजा
विवरण - श्रीमान पुलिस अधीक्षक कटनी के व्दारा सभी थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य मे थाना बरही पुलिस द्वारा दिनाक 04.01.2025 को मुखबिर की सूचना मिली की बिना नम्बर की एक काले रंग की टी.व्ही.एस राईडर मोटरसाईकिल से अमृतलाल लोधी व सतीश पटेल दोनो निवासी कोरवारा थाना उचेहरा जिला सतना के बरही से होते हुए बदेरा मैहर तरफ गांजा ले जाने की फिराक मे है सूचना पर बरही पुलिस के द्वारा उबरा कुदरी मोड़ पर घेराबंदी की जाकर जो मुखबिर के बताए अनुसार एक काले रंग की बिना नम्बर की टी.व्ही.एस राईडर मोटरसाईकिल जिसमे मुखबिर के बताये हुलिया के दो व्यक्ति आते हुए दिखे जो पुलिस को देखकर गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया व नाम पता पूछने पर मोटरसाईकिल चला रहा व्यक्ति अपना नाम सतीश पटेल तथा पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम अमृतलाल लोधी बताया दोनों की तलाशी ली गई जो दोनों व्यक्ति अपनी जैकेट के अंदर एक एक किलो के गांजे के पैकेट छुपाए रखे हुए मिले जो गांजा 02 किलो 14 ग्राम कीमती करीबन 25000 रूपए एवं मोटर साइकिल कीमती करीबन 1 लाख 35 हजार रुपए एवं उनके दो मोबाइल कीमती करीबन 20000 रूपए इस प्रकार कुल मशरूका 180000 रूपए जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जिसे माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।
आरोपीगण - 01. सतीश पटेल पिता ओम प्रकाश पटेल उम्र 23 साल
02. अमृतलाल लोधी पिता हीरालाल लोधी उम्र 36 साल
दोनो निवासी ग्राम कोरवारा थाना उचेहरा जिला मैहर
मात्रा - 02 किलो 14 ग्राम कीमत करीबन 25000/- रुपये
भूमिका - इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव , उप निरी विनोद कांत सिंह, सउनि रामसखा वर्मा, आर. विवेक श्रीवास्तव ,आर. विवेक यादव, आर. सोनू आर्मो , आर. गिरवर सिंह , आर. संतोष यादव ,आर. चालक संजय पांडे की मुख्य भूमिका रही ।
Post a Comment