राहगीर को ब्लेंड से मारकर किया घायल, छीने 8 हजार रूपये


 कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : राहगीर को ब्लेंड से मारकर किया घायल, छीने 8 हजार रूपये, हुई लूटपाट जान से मारने की कोसिस पूरा मामला कोतवाली थाना की बस स्टेण्ड पुलिस चौकी अंतर्गत चंाडक चौक पेट्रोल पम्प के सामने का है जहाँ पऱ 1जनवरी को देर रात्रि लगभग 10.30 बजे 5/6 असमाजिक तत्वों के द्वारा मोहन सिंह नामक राह गीर से मारपीट क़र तेज धार ब्लेंड से कई वार किया गया है जिसे पीड़ित बुरी तरह जख्मी हो गया है घायल होने पऱ पीड़ित को आस पास के लोगो द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है, आज दिनांक तक उक्त आरोपीयों को पुलिस द्वारा पकड़ा नहीं गया है, तो हो सकती बड़ी घटना चुकी कुछ दिन पहले ही बस स्टेण्ड पुलिस चौकी क्षेत्र मे दिन धहाड्डे मर्डर की घटना घटित हुई थी इसके बाद भी उक्त थाना क्षे त्र मे आसमाजिक तत्त्वो मे पुलिस द्वारा लगाम नहीं लगाई गई है जिसे इस प्रकार की घटना आएं दिन सामने आ रहि है .. "इनका कहना " यह घटना मेरे संज्ञान मे नहीं है -आशीष शर्मा,प्रभारी थाना कोतवाली कटनी मप्र.

Post a Comment

Previous Post Next Post