तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र करण सिंह यादव ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का नाम किया रोशन



कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र करण सिंह यादव ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का नाम किया रोशन,शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी के विद्यार्थी कारण सिंह यादव द्वारा 10 से 11 जनवरी को देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सहभागिता की गई। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर के अनुसार आयोजित की गई।

जिसमें महाविद्यालय के बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र करण सिंह यादव ने जबलपुर संभाग की ओर से सहभागिता की। करण सिंह यादव ने लॉन्ग जंप में स्वर्ण पदक, ट्रिपल जंप में रजत पदक और 4 x 100 मी रिले रेस में कांस्य पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।


करण सिंह यादव को खेल विद्या में मिली उपलब्ध की महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बाजपेई ने प्रशंसा की एवं इसी प्रकार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए आप और नई ऊंचाइयों को प्राप्त करें बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। कीड़ा अधिकारी डॉ राजकुमार के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन प्राप्त कर रहे हैं जो कि कटनी जिले के लिए गौरव की बात है।

Post a Comment

Previous Post Next Post