कटनी ब्रेकिंग - बीजेपी के फिर से बने जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन..

 

रिपोर्टर : हेमंत सिंह 

 कटनी : भारतीय जनता पार्टी ने कटनी जिला अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है और कटनी जिले से भारतीय जनता पार्टी के दीपक सोनी टंडन जी को दूसरी बार जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा जी के खास माने जाते हैं एबीवीपी और आरएसएस से उनके साथ में ही है INH न्यूज़ संवाददाता से की खास बातचीत। दीपक सोनी टंडन जी के घर पहुंच कर कार्यकर्ताओं में जमकर की नारे बाजी दी शुभकामना।







Post a Comment

Previous Post Next Post