शाला मे शिक्षा लेने पहुंच रहे बच्चो से शिक्षक धुलवा रहे बाथरूम, बच्चो के भविष्य के साथ शिक्षक कर रहे खिलवाड़

 


रिपोर्टर : हेमंत सिंह 

 देखे वीडियो.... 

कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :शाला मे शिक्षा लेने पहुंच रहे बच्चो से शिक्षक धुलवा रहे बाथरूम, बच्चो के भविष्य के साथ शिक्षक कर रहे खिलवाड़...


तहसील ढीमरखेड़ा अंतर्गत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला लालपुर में शिक्षकों की लापरवाही की सारी हदे पार कर रहे हैं,बच्चों से बाथरूम साफ सफाई कराने का मामला सामने आया है बच्चों से पूछा गया तो बच्चे ने स्पष्ट रूप में बताया कि सभी बच्चे बरी बरी से साफ सफाई का कार्य करते हैं,






शिक्षक  को शाला के बच्चों की जिम्मेदारी से दूर रखना चाहिए, शाला परिसर में तो बच्चों के अभिभावक भी शिक्षक होते हैं ,एवं शाला में गेस्ट टीचर उपस्थित रहे,बाथरूम साफ करने के संबंध में पूछा गया तो  शिक्षक ने बताया कि कभी-कभी हम भी साफ सफाई  करते हैं,  आप वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं एवं जिला कटनी के तहसील ढीमरखेड़ा अंतर्गत में पहले भी कै मामले ऐसे सामने आ चुके फिर भी शासन प्रशासन के द्वारा इन्हें नजर अंदाज  किया जा रहा है.


Post a Comment

Previous Post Next Post