कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :बिना अनुमति लिए ही सार्वजनिक मार्ग मे लगा दिए लोहे का गेट, कटनी के सघन क्षेत्र सब्जी मंडी मे जहाँ नगर निगम पालिका कटनी के बिना किसी अनुमति लिए ही सार्वजनिक मार्ग बाधित करते हुए कुछ लोगो द्वारा एक लोहे का गेट कुछ लोगो द्वारा सड़क मे लगा दिया गया है कुछ लोगो द्वारा लोहे का गेट लगाक़र इस मार्ग मे कौन आएगा या नहीं यह कुछ लोगो द्वारा ही तय किया जाने लगा है जो की नियम विरुद्ध है अभी तक नगर निगम अतिक्रमण विभाग द्वारा इस पऱ कोई संज्ञान नहीं लिया गया है जिसे आम जन को आने जाने मे खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है
Post a Comment