कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : साइबर फ्रॉड से बचाव एवं आमजनों को जागरूक करने हेतु स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा तैयार किए गए डिजिटल रथ को शनिवार को पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने पुलिस कंट्रोल रूम कटनी से झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान डॉ संतोष कुमार डहेरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमती ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक एवं श्री प्रभात मिश्रा उप पुलिस अधीक्षक की विशेष उपस्थिति रही। डिजिटल रथ शहर के मुख्य स्थानों पर नुक्कड़ नाटक एवं फिल्म के माध्यम से साइबर जागरूकता का संदेश देगा।
पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट और हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तार से आमजनों को समझाया गया। शाखा प्रबंधक सौरभ यादव के द्वारा बैंक के डिजिटल रथ और उस के माध्यम से होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। डिजिटल रथ जिले में चलित माध्यम से साइबर अपराध से बचाव और जागरूकता का संदेश प्रेषित करेगा।
कार्यक्रम में शरद पाटिल ,किंडो एलडीएम, पवन गुप्ता डायरेक्टर त्ैम्ज्प्, विंध्याचल कुमार , अभिषेक,बलवंत नेगी एवं पुलिस बल कटनी के साथी , त्ैम्ज्प् के प्रशिक्षार्थी एवं आमजन उपस्थित रहे।मंच संचालन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कटनी मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक सौरभ यादव द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन शरद पाटिल मुख्य प्रबंधक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय कटनी द्वारा प्रेषित किया गया।
Post a Comment