कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में 20 जनवरी 2025 को जिले के बेरोजगार आवेदको को रोजगार से जोडने हेतु एक छत के नीचे रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु एक दिवसीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप का जिला स्तरीय मेले का आयोजन सामुदायिक भवन, सुधार न्यास कॉलोनी में प्रातः 11 बजे से देपहर 3 बजे तक किया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी, जिला रोजगार कार्यालय, कटनी ने बताया गया कि यह मेला जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एवं शासकीय आई०टी०आई० कटनी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिले के 8 वी से स्नातक एवं आईटीआई के 18 से 35 आयु वर्ष युवाओं को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी दिलाई जावेगी। वहीं दूसरी ओर उन्हें स्वरोजागर से जोड़ने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजागर संबंधी जानकारी प्रदाय की जाएगी एवं जिले में एवं जिले की बाहर की कंपनियों में अप्रेंटिसशिप में भी बेरोजगार आवेदको को भेजा जावेगा।
Post a Comment