पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा आरोपीगणो की सुचना देने वाले व्यक्ति को प्रति-आरोपी ₹10,000 (दस हजार रूपए) के नगर इनाम उद्घोषणा की गईं


 कटनी : पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा आरोपीगणो की सुचना देने वाले व्यक्ति को प्रति-आरोपी ₹10,000 (दस हजार रूपए) के नगर इनाम उद्घोषणा की गईं

रिपोर्टर : हेमंत सिंह 

कटनी : थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 104/2025 आरोपी 1. राहुल बिहारी उर्फ राहुल सिंह राजपूत, 2. करण बिहारी और करन सिंह राजपूत, 3. विनय वीरवानी एवं 4. नीरज उर्फ केतु रजक के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया। उक्त आरोपीगण घटना दिनांक से लगातार फरार है, आरोपीगणों की तलाश पतासाजी के हरसंभव प्रयास किए गए, किंतु आरोपीगणों का कोई पता नहीं चलने से पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा आरोपीगणों की सूचना देने वाले व्यक्ति को प्रति-आरोपी ₹10,000 (दस हजार रुपए) के नगद इनाम उद्घोषणा की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post