रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : भोपाल से आये राइटिंग एन्ड स्किल डेवलोपमेन्ट टीम के द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए स्कूलो में आयोजित की प्रतियोगिता, कटनी जिले से 20 हजार बच्चो ने इस प्रतियोगिता में हुए शामिल, 1 हजार बच्चो का हुआ सिलेक्शन....
कटनी जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कटनी जिले के स्कूलो में बच्चो के उज्जवल भविष्य को देखते हुए भोपाल से आई राइटिंग एन्ड स्किल डेवलोपमेन्ट टीम के द्वारा प्रतियोगिता आयोजित की गईं जिसमे इस प्रतियोगिता में लगभग 20 हजार बच्चो ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और लगभग 1 हजार बच्चो का सलेक्शन हुआ और जो बच्चे इस राइटिंग एन्ड स्किल डेवलोपमेन्ट प्रतियोगिता में सलेक्शन हुआ उनको गोल्ड मेडल पेहनाकर सम्मानित किया गया और उन बच्चो के लिय मात्र 300 रूपये शुल्क राशि के साथ रायकालोनी स्थित ज्ञान गंगा व अन्य स्कूलो में ट्रेनिंग दिया जा रहा है।
Post a Comment