सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम के लिए यातायात पुलिस बल लगातार किया जा रहा प्रयास

 


रिपोर्टर : हेमंत सिंह 



कटनी : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में महाकुंभ प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं राष्ट्रीय राजमार्ग में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस लगातार हर संभव प्रयास कर रही है एवं लगातार पेट्रोलिंग कर रही है आज दिनांक 23.02.2025 को कुठला थाना अंतर्गत इंदिरा नगर बायपास पर लगभग प्रातः 07:45 बजे मारुति अर्टिगा MP-04-ZE-2253 जो भोपाल से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे ओवरटेक के दौरान अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर रोड के किनारे गिर गई कार में 05 लोग सवार थे सवार व्यक्तियों में 02 महिलाए थी दुर्घटना में एक महिला को साधारण चोट होने पर उसे यातायात हाइवे व्यवस्था में तैनात प्रआर लेखपाल सिंह द्वारा तत्परता एवं सूझ बुझ के साथ एंबुलेंस के माध्यम से शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी पहुंचाया गया । शेष सभी व्यक्ति सुरक्षित है । वाहन को थाना कुठला के डायल 100 वाहन द्वारा NHAI की टीम द्वारा क्रेन के माध्यम से सुरक्षित निकाल कर थाना कुठला में सुरक्षित खड़ा कराया गया।*

Post a Comment

Previous Post Next Post