आज दिन सोमवार की सुबह से ही चांडक चौक तिराहे पर 6 से 7 बार काफी देर तक वाहनो का लम्बा जाम की स्तिथि बनी हुई है, चांडक चौक तिराहे में घंटो लग रहे जाम पर आजाद चौक निवासी इंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम विभाग द्वारा शहर में जगह-जगह सीवर लाइन का कार्य किया जा रहा है लेकिन उसमे यह मैन बात तो यह है की काफी समय से नगर निगम द्वारा सीवर लाइन का कार्य किया जा रहा लेकिन आज दिनांक तक उनका यह कार्य सफल नहीं हुआ जहाँ वही बरगवा के पास अभी एक माह पहले नगर निगम द्वारा बरगवां में पेवर ब्लाक व डामली करण कर सड़क निर्माण कार्य किया गया और उसे बने अभी जायदा समय नहीं हुआ और नगर निगम उसको फिर दोबारा खोद डाली जिसमे नगर निगम द्वारा पूरी तरह से पैसे को बर्बाद कर रही है और चांडक चौक पर अगर कटनी यातायात पुलिस चांडक चौक पर तैनात ना हो तो यहाँ पर यहाँ पर पैदल चल रहे राजगिरो को खडे होने की भी जगह ना मिले आज सुबह से ही इतने बार वाहनों के लम्बे जाम लगे और घंटो घंटो सरकारी एम्बुलेंस लम्बी कतरो पर खडे होकर मरीजों तक पहुँचे में समय लग रहा, और वही उपस्थित यातायात पुलिस स्टॉफ एस.आई.संदीप बालमिकी द्वारा बताया गया चांडक चौक पर चल रहे सीवर लाइन के कार्य से वाहनो के लग रहे लम्बे जाम को खुलवाने में जुटे हुए है।
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : चांडक चौक सीवर लाइन का कार्य आम नागरिकों के लिए बना मुसीबत, चंद-चंद मिनटों पर लग रहा वाहनो का लम्बा जाम, ट्रैफिक पुलिस जाम खुलेवाने में जुटी..
Post a Comment