कटनी : बारह हजार पचास रूपये की चाय पी गये सचिव और सरपंच पति व अन्य, मामला ग्राम पंचायत जनुमिया का है जहाँ पर सचिव और सरपंच पति ग्राम पंचयात जमुनिया मे फर्जी बिल लगा व अनाप सनाप बिल लगा क़र ख़र्चा क़र रहे आप को बता दे की जो बिल की प्रति लगाई गई वह भी धुंधली लगाई गई है जिसे इनकी द्वारा किये गये राशि की पोल ना खुल सके, जमुनिया ग्राम पंचायत मे स्वदेश कुमार राय के नाम एक बिल 8500,रूपये तो वही एक बिल 3500रूपये का लगा हुआ है वह भी एक दिनांक का अर्थात 12050 रूपये की चाय वाले की दुकान को भुगतान किया गया है शासकीय राशि व जमकर दुरपयोग किया जा रहा है ? ज़ब मिडिया द्वारा पड़ताल की गई तो सरपच द्वारा बताया गया की जो लोग पंचायत मे आते है उन्हें चाय पिलाई जाती है और नारियल व अन्य समग्री लीं जाती है तो वही चाय दुकान दार का कहना है की ग्राम पंचायत मे चाय आदि का बिल लगाया है गौरतलब है की वर्तमान मे जमुनिया ग्राम पंचायत मे सचिव सुद्धू लाल चौधरी व सरपंच इंद्रा राय है हलाकि सरपंच पति द्वारा ही सारा कार्य उक्त पंचायत मे देख रेख व कार्य करवाया जाता है
💥धांधली 💥बारह हजार पचास रूपये की पी गये चाय..
सम्पादक
0
Post a Comment