कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : स्कूल के बच्चो से लगवा रहे झाड़ू , कटनी जिले के शासकीय प्राथमिक शाला आवास मोह्हला हीरा पुर कोड़िया का ताज़ा मामला सामने आया है जहाँ पर बच्चे पूरी शाला के क क्ष व बाहर झाड़ू लगा रहे है यहां पर दो शिक्षक नियुक्त किये गये है लेकिन दोनों ही शिक्षक शाला मे मौजूद नहीं रहते शाला मे मात्र छ : बच्चे पढ़ाई करने आते है वैसे तो इसमें 13बच्चे है परन्तु छ :बच्चे आते है महिला शिक्षका है उनकी ड्यूटी संकुल मे लगी और शिक्षक है बच्चो को शाला अकेला छोड़ तो भोजन करने गये है कटनी शासकीय शालो मे कही बच्चे बर्तन मजते नज़र आते है तो कही बाथरूम धोते अब एक तस्वीर सामने आ रही है बच्चे पढ़ने बजए झाड़ू लगाते नज़र आ रहे है जिम्मेदारो को मोटी तन्खा मिलने के बावजूद इन बच्चो को अच्छी शिक्षा व सुविधा नहीं उपलब्ध नहीं हो रही है मप्र शासन की स्कूल चले हम व "बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ" और "सब पढ़े सब पढ़े " के नारों पर पानी फेरती हुई जिला शिक्षा की व्यवस्था व प्रति बधता साफ नज़र आ रही है नन्हे बच्चो के हाथो मे कॉपी किताब की जगह झाड़ू नज़र आना ऐसी तस्वीर लोगो के मन झगझोड़ देती है यह दृश्य कटनी जिला मुख्यलय से मेहज 8/10 किलोमीटर की दुरी का है
स्कूल चले हम झाड़ू लगाने.., "स्कूल चले हम " के स्लोगन को झूठा साबित क़र रही यह तस्वीरे
सम्पादक
0
Post a Comment