दुबे काॅलोनी स्थित आदिदेव शिव धाम मे चल रही श्रीमदभागवत ज्ञान यज्ञ कथा मे पहुंची कटनी महापौर प्रीतिसंजीव और आचार्य अनुज कृष्ण शास्त्री के द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर आत्मीय भव्य सम्मान हुआ



 कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :आदि शक्ति महादेव दुबे काॅलोनी स्थित तुलसी र्गाडन के पास आदिदेव महादेव भोलेनाथ की पावन नगरी शिवधाम मे शिवरात्रि के पावन पुनीत अवसर पर कटनी जिले मे प्रथम सार्वजनिक संगीतमय श्रीमदभागवत ज्ञान यज्ञ कथा आचार्य अनुज कृष्ण शास्त्री के मुखारबिंद से अमृतमयी वर्षा भक्तों को सुनाई जा रही है...कल रूकमणी कृष्ण विवाह समारोह धूमधाम से बडे हर्षोल्लास के साथ मिलकर मनाया गया इस अवसर पर कटनी जिले की प्रथम नागरिक महापौर आदरणीय प्रीतिसंजीव सूरी अपनी सखियो सहित पहुंच कर प्रभु श्रीकृष्ण रूकमणी विवाह मे झूम कर नृत्य करते हुए भक्तो के संग झूम उठी हुई. और व्यास पीठ से सभी भक्तगणों को कहा कि यह श्रीमदभागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी एंव आदिदेव शिव धाम के युवा यूथ द्वारा वृहत स्तर पर सनातन धर्म संप्रदाय को लेकर बहुत ही सराहनीय पहल की गई है आगे भी ऐसे प्रयास करते रहिए हम आप सब के साथ-साथ चंलूगी  

इस पुनीत कार्य आयोजित कार्यक्रम मे विशेष सराहनीय सहयोग अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संस्थापक सरमन तिवारी, समाजसेवी पप्पू रशिमी विश्वकर्मा. युवा यूथ मनीष,रवि खरे,अंनी विश्वकर्मा, रिशि विक्की थरैजा ,समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी,दीपक खमपरिया श्रीमति दुर्गा रैकवार ,समाजसेवी श्रीमति वंदना मिश्रा,अधिवक्ता संजय वैश्य,अधिवक्ता अशोक तिवारी सहित अन्य सम्मानित बड़े-बुजूर्ग और समस्त दुबे काॅलोनी सहित बाबा शिव धाम भक्तगण की उपस्थित रही..।

Post a Comment

Previous Post Next Post