यातायात आरक्षक मनोज दुवेदी के कार्य से ट्रांसपोर्टर्स मालिकों की लापरवाहियो के कारण हमेशा से घंटाघर मार्ग में वाहनों के लग रहे घंटोजाम से दिलाई राहत


रिपोर्टर : हेमंत सिंह 

कटनी : यातायात आरक्षक मनोज दुवेदी के कार्य से ट्रांसपोर्टर्स मालिकों की लापरवाहियो के कारण हमेशा से घंटाघर मार्ग में वाहनों के लग रहे घंटोजाम से दिलाई राहत...




यातायात प्रभारी राहुल पांडेय के निर्देश पर आरक्षक मनोज दुवेदी द्वारा बताया गया कि आज दिन शनिवार की दोपहर को घंटाघर मार्ग से लेकर पुरा झंडा बाजार मार्ग में ट्रांपोर्टर्स दुकान दारो व वाहन मालिकों की लापरवाहियो के कारण काफी देर तक वाहनो का लम्बे जाम की स्थति निर्मित थी जिसमे यातायात प्रभारी राहुल पांडे द्वारा पुनः जाम खुलवाने के लिए घंटाघर मार्ग पर तैनात किया गया जिसमे जिस तरह से वाहन चालकों के द्वारा बीच सड़को पर अव्यवस्थित रूप से वाहनो को खड़ा कर दिया जाता था उनको हटाया गया और वही लोडर वाहन व ऑटो रिक्शा, दोपहिया वाहनो को व्यवस्थित रूप से जो यातायात के नियम है उसके आधार पर सही डाइवर्ट कर वाहनो की आवाजाही को जारी रखा जिसमे यहाँ पर लग रहे जाम को खुलवाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post