12 लाख आय तक टैक्स में छूट ऐतिहासिक फैसला, मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है आम बजट- व्यावसायिक प्रकोष्ठ मुड़वारा मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता भाजपा कटनी


कटनी। हर वर्ग के लिए खुशियों भरा केंद्रीय आम बजट देश को खुशहाल करेगा। व्यावसायिक प्रकोष्ठ मुड़वारा मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता भाजपा कटनी ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि गांव गरीब किसान युवा महिला विशेष तौर पर मध्यमवर्गीय देशवासियों के लिए बजट में प्रावधान, 12 लाख तक की आय पर टैक्स में छूट जैसा ऐतिहासिक फैसला यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ही ले सकती है। कैंसर की दवाओं को सस्ता तथा मध्यमवर्गीय लोगों की दैनिक जरूरत की वस्तुओं को सस्ता करने का फैसला साहसिक है।   व्यावसायिक प्रकोष्ठ मुड़वारा मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता भाजपा कटनी ने कहा कि यह जनता जनार्दन का बजट है।


उन्होंने कहा कि बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है। बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर स्टार्टअप, इनोवेशन और इन्वेस्टमेंट तक, हर क्षेत्र को समाहित करता यह बजट मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है। व्यावसायिक प्रकोष्ठ मुड़वारा मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता भाजपा कटनी ने इस सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को बधाई दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post