मुर्गे- मुर्गियों की बीमारियों और बर्ड फ्लू से बचाव के संबंध में सलाह



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. आर.के.सोनी ने मुर्गे- मुर्गियों की बीमारियों से बचाव के लिए और बर्ड फ्लू- एवियन इन्फ्लूएंजा से बचाव के संबंध में आम नागरिकों को सलाह दी है। उन्होंने मुर्गे- मुर्गियों की बीमारियों से बचाव के लिए दूरी बनाये रखने, साफ- सफाई रखने, पोल्ट्री फार्म में बीमारियों को प्रवेश करने से रोकने, पोल्ट्री फार्म से उपकरण उधार न लेने, संकेतों को जानने, बीमारी की सूचना और बर्ड फ्लू- एवियन इन्फ्लूएंजा से बचाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी है।


      उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. सोनी ने बताया कि पक्षियों को बर्ड फ्लू एवं अन्य कई बीमारियां हो सकती हैं। ये बीमारियां एक पक्षी से दूसरे पक्षी में व दूषित पानी से अथवा प्रभावित पक्षी के मल-मूत्र पंखों आदि के जरिये पूरे झुंड को तेजी से प्रभावित कर सकती हैं। उन्होंने इसके बचाव के लिए विभिन्न तरीके अपनाने की अपील की है। पक्षियों को बाड़े में बंद रखिये, केवल पोल्ट्री फार्म की देखभाल करने वालों को ही पक्षियों के पास जाना चाहिये। पक्षियों के बाड़ों को साफ- सुथरा रखें और पक्षियों का भोजन और पानी रोजाना बदलें। पोल्ट्री फार्म, बाड़े को नियमित रूप से संक्रमण मुक्त करते रहें। उन्होंने बताया कि अपने आपको और बाजार से या अन्य फार्मों में अन्य पक्षियों के सम्पर्क में आने वाली हर चीज की साफ- सफाई रखें। नये पक्षी को कम से कम 30 दिन तक स्वस्थ पक्षियों से दूर रखें। बीमारी को फैलने से रोकने या बचाव के लिए पोल्ट्री के सम्पर्क में आने से पहले और बाद में अपने हाथ, कपड़ों और जूतों को धोयें तथा संक्रमण मुक्त करें। यदि आप अन्य फार्मों से उपकरणों, औजारों या पोल्ट्री को उधार लेते हैं, तो अपने स्वस्थ पक्षियों के सम्पर्क में आने से पहले भली-भांति उनकी सफाई करें और संक्रमण मुक्त करें। पक्षियों पर नजर रखें।

Post a Comment

Previous Post Next Post