माधव नगर थाना द्वारा बरगवा मे खुले मे शराब पिलवाने का मिला लाइसेंस ?



 माधव नगर थाना द्वारा बरगवा मे खुले मे शराब पिलवाने का मिला लाइसेंस ? 


शराबीयों द्वारा कन्या छात्रवास के सामने जमक़र मचा या जा रहा उत्पात 


कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : कन्या छात्रा वास के सामने पुलिस की साठ गाठ क़र अवैध अहाता बना क़र शराबीयो को खुले आम शराब पिलावाई जा रही है जिस पर समन्धित थाना माधव नगर द्वारा चुप्पी साधे हुए है एल.आई.सी. समीप बरगवा मे कन्या छात्रा वास मे छात्राओ द्वारा जिस मार्ग से आना जाना लगा रहता है उसी जगह पर कुछ लोगो द्वारा पिछले कई माह से अवैध आहता बना क़र शराबीयो को मदिरा पान करवाया जा रहा है शरीबियो द्वारा गाली गलोच, अपशब्दो का प्रयोग व आपत्तिजनक हरकते साफ तौर पर इन आहतो के पास देखने को आएं दिन मिलती रहती है यहां पर कन्या छात्रा वास की छात्राओ की सुरक्षा के प्रति थाना माधव नगर पुलिस कितनी संवेदन सील है यह तो शासकीय कन्या छात्रा वास के सामने अवैध आहता का होना व यहां पर शराबीयो के हर रोज जमावडे से स्पष्ट नज़र आता है शाम ढलते ही यहां का मोहोल पूरी तरह दूषित होने के कारण छात्रा ओ को आने जाने मे खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है उक्त थाना द्वारा कोई कार्यवाही न करने के कारण इसे थाने की मौन सहमति समझ अवैध आहता वालों के हौसले बुलंद है व किसी अप्रिय घटना को निमंत्रण देने के लिए आए दिन उत्पत मचाते शरीबी यों को खुली छूट मिली है

Post a Comment

Previous Post Next Post