कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :कटनी में विश्कर्मा पार्क में महादेव भक्त सेवा सरकार समिति द्वारा महाकाल के दरबार में पुजा अर्चना कर बड़े हीं धूम धाम से बाजे गाजे के साथ महाकाल भोले बाबा की पुजा अर्चना की गई और सभी भक्तो ने भोले बाबा के दरबार में आशीर्वाद लिया और विश्कर्मा पार्क महादेव भक्त सेवा सरकार समिति द्वारा प्रसाद वितरण किया गया और भक्तो ने नाच गा कर भोले बाबा की बरात में नाचते गाते हुये शोभायात्रा में शामिल हुये इस मौक़े पर समिति के सदस्य अंकुर शुक्ला संयोजक, आशीष जैन छन्नू भैया, मोनू जैन, टिंकू तिवारी विनय मेडिकल, पीयूष जैन, राहुल जैन, बाबू टुटेजा, अभिषेक पांडे, बलराम कनौजिया, अवकाश जायसवाल, कृष्णा विश्वकर्मा, अक्षत शुक्ला, आकाश जाटव, विनीत तिवारी, हनी विश्वकर्मा, विवेक जाटव, प्रशांत विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा, सनी जैन, लकी चौबे, बेटू श्रीवास सहित सैकड़ो की संख्या में समिति सदस्य मौजूद रहे.
विश्कर्मा पार्क महादेव भक्त सेवा सरकार समिति द्वारा महाशिवरात्रि बड़े धूम धाम से मनाया गया
सम्पादक
0
Post a Comment