कटनी :कटनी के छात्रावास अधीक्षको की लापरवाही मे चरम पर है जहाँ एक ओर मप्र शासन पुरे बजट के साथव सर्व सुविधा के पर्याप्त सनसाधन के साथ सारे प्रयास क़र रही है तो वही निचले स्तर के शासकीय कर्मी अधीक्षक की लापरवाही क़र हमेशा छात्रो छात्रावास अकेला छोड़ गयाब रहते है शासकीय अनु. जाति महाविद्यालय बालक छात्रा वास कटनी अधीक्षक बच्चो को दो रसोइया के भरोसे छोड़ क़र चले जाते है व नियम विरुद्ध यहां रात्रि विश्राम भी नहीं करते है जबकि सभी छात्रा वास मे अधीक्षको रात्रि विश्राम करना अनिवार्य किया गया है जानकारी अनुसार 50 बच्चे कॉलेज के छात्र और 9वी से 12 वी के छात्र 20-25 बच्चे यहां पर रहते है दो छात्रा वास एक अधीक्षक के भरोसे उसमे भी महोदय रात्रि विश्राम नहीं एक से दो घंटा के लिए आते है.
छात्रा वास मे रात्रि विश्वास नहीं , दो रसोई या के भरोसे चल रहा छात्रा वास
सम्पादक
0
Post a Comment