कटनी - भूखी -प्यासी बीस गाय, रंग मंच परिसर मे बंद, गोबर से सने बंद भवन मे बद से बदतर हालत मे लगभग दर्जन गाय, बड़खेरा ग्राम पंचायत मे बाजु से से घिरे रंग मंच मे 20से 25 गाय बंद है जिसमे ना गायों को पानी पीने की व्यवस्था है और ना ही गायों के लिए भूसे आदि की व्यवस्था तक नहीं है इस विष्य मे बड़खेरा ग्राम पंचायत सचिव सुदामा यादव से संपर्क करने की कोशिस की गई तो सचिव सुदामा यादव द्वारा फोन नहीं उठाया गया,महिला अंजू लोधी के द्वारा बताया की वह रंग मंच है गाय की जानकारी नहीं है सरपंच मप्र मे मोहन सरकार मे कटनी जिले के बड़खेरा ग्राम पंचयात मे दयनीय स्थिति सचिव व सरपंच महोदय की कृपा या अनदेखी के कारण बनी है अगर इस स्थिति मे अगर किसी गाय की भूख प्यास के चलते मृत्यु होती है तो कौन जिम्मेदार होगा..?
भूखी -प्यासी बीस गाय, रंग मंच परिसर मे बंद, गोबर से सने बंद भवन मे बद से बदतर हालत मे लगभग दर्जन गाय
सम्पादक
0
Post a Comment