रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : प्रयागराज कुम्भ मेला में शामिल होने जा रहे श्रद्धांलूओ उत्तम व्यवस्थाओ में जूटा पुलिस प्रशासन, सुखद रहे कुम्भ यात्रा ना हो कोई सड़क हादसा सुचारु रूप से बनी रहे यातायात व्यवस्था....
ए.एस.आई. शशिभूषण दुबे द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश प्रयागराज में आयोजित कुम्भ मेला में शामिल होने जा रहे श्रद्धांलुओं की सुखद कुम्भ यात्रा हो इस तार्यतम में कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार डेहरिया नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे के निर्देश अनुसार कुम्भ मेला में शामिल होने जा रहे आए दिन हो रहे सड़क हादसे को ध्यान में रखते हुए कटनी मझगवां टोल प्लाजा के पास तैनात होकर सड़क सुरक्षा को ध्यान में देते हुए वाहन चालकों को समझिस दी जा रही है कि वाहन चलाते समय नींद पूरी करके ही वाहन चलाये और किसी भी वाहन को ओवर टेक ना करे, और वही कुम्भ श्रद्धांलुओं के लिए भोजन पानी की व्यवस्था भी की जा रही है।
Post a Comment