गोवा में आयोजित पेस्ट मैंनेजमेंट एसोसिएशन सेलिब्रेटिंग फुशन 2025 में शामिल होकर कटनी जिले का नाम रोशन कर वापस लौटे शत्रुघ्न पेस्ट कंट्रोल शॉप के संचालक, पत्रकारवार्ता आयोजित कर भाजपा जिलाअध्यक्ष का पेस्ट मैंनेजमेंट फुशन कम्पनी की और से शील्ड भेट कर किया सम्मानित

 


रिपोर्टर : हेमंत सिंह 


कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : गोवा से पेस्ट कंट्रोल ट्रेनिंग कर कटनी जिले का नाम रोशन कर वापस लौटे शत्रुघ्न पेस्ट कंट्रोल संचालक ने भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन को शील्ड भेट कर किया सम्मानित, दिन शनिवार शाम आजाद चौक स्थित पेस्ट कंट्रोल कंपनी शॉप संचालक द्वारा बताया गया कि गोवा में आयोजित पेस्ट कंट्रोल मैंनेजमेंट एसोसिएशन सेलिब्रेटिंग "फुशन" 2025 कम्पनी की और से कटनी ट्रेनिंग के लिए मुझे आमंत्रित किया गया था जिसमे मेरे द्वारा कटनी जिले में पेस्ट कंट्रोल मैंनेमेंट से सम्बंधित जानकारी दी गईं और आयोजित पेस्ट कंट्रोल मैंनेजमेंट एसोसिएशन सेलिब्रेटिंग "फुशन" 2025 की और से कटनी जिले मुझे कटनी जिले से शत्रुघ्न पेस्ट कंट्रोल मैंनेजमेंट शॉप को चुना गया और मुझे कटनी शत्रुघ्न पेस्ट कंट्रोल कम्पनी को पुष्पहार, शील्ड,मेडल व इलेक्ट्रिकल सामग्री भेट कर सम्मानित किया गया और मुझे इस 2025 आयोजित पेस्ट कंट्रोल मैंनेजमेंट एसोसिएशन सेलिब्रेटिंग "फुशन" में शामिल होकर मुझे गर्व हुआ और इस तार्यतम में दिन शनिवार को आजाद चौक पेस्ट कंट्रोल शॉप में पत्रकार वार्ता आयोजित कर शत्रुघ्न संचालक द्वारा बताया गया कि मुझे गर्व है कि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के कार्यकाल में मेरा गोवा में सम्मानित किया गया और इस उपलक्ष्य में मेरे व मेरा पुरे स्टाफ के द्वारा भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन जी को पुष्प हार माला व शत्रुघ्न पेस्ट कंट्रोल कम्पनी की शील्ड भेट कर सम्मानित किया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post