💥चाकू बाजी 💥मैहर से लौट रहें यात्रियों को पानी बेचने वाले वेंडर ने चाकू से किया हमला




कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : ट्रेन में हुआ विवाद मैहर से दर्सन करके लौट रहें परिवार के ऊपर दाना पुर ट्रेन में पानी बेचने वाले वेंडर ने गाली गलोच करते हुये अपने साथियों के साथ मिलकर यात्री और दो महिलाओं के ऊपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया जो दमोह जिला ग्राम बासा पथरिया के रहने वाले हैं जो कटनी जी आर पी थाना में रिपोर्ट दर्ज करवा कर अपने घऱ लौट गये वही जी आर पी थाना प्रभारी एल पी कश्यप ने मिडिया से बात करते हुये बताया की मेरे संज्ञान में मामला आया हैं की मैहर से बासा पथरिया जा रहें परिवार का पानी बेचने वाले वेंडर से ट्रेन में चढ़ने को लेकर विवाद हुआ था तो वेंडर द्वारा नुकिले धारदार हथियार से यात्री और उसके परिवार के ऊपर हमला कर दिया जिन्हे हाथ की उंगलियों में चोट आई हैं जिन्हे जिला अस्पताल में इलाज करवा कर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया हैं और पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही हैं












Post a Comment

Previous Post Next Post