पिपरोध ग्राम पंचयात मे ताला लगा क़र लापता हुए सचिव सरपंच,अपने नाम बिल लगा क़र सचिव ने निकाले 40 हजार रूपये और ब्लेंक बिल लगाया



कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : कटनी जिले मे मप्र की शासन की योजनाओ पर पानी फेरने का काम कुछ पंचायत के सचिवो के द्वारा जमकर किया रहा है ऐसे ही ताज़ा मामला पिपरोध ग्राम पंचयात का है जहाँ पर पंचायत बंद क़र सचिव व सरपंच ताला जड़ क़र हमेशा गयाब रहते है जिसके चलते ग्राम वासियो को मप्र शासन की योजना से वंचित रहना पड़ता है कटनी जिले मे जनपद पंचयात कटनी की ग्राम पंचायत पिपरोध मे नौकर शाही इस कदर हावी है की उन पर किसी उच्च अधिकारी का बस नहीं चलता है व सचिव की मनमर्जी चरम पर है गर्मीनो द्वारा अपने कार्य के लिए बंद पिपरोध के चक्कर काटने पड़ते है मप्र शासन की सरकारी योजनाए कटनी मे सचिव व सरपंच (पिपरोध ) की भर्रा साही के चलते ग्रामीणों तक पहुंचने के पहले ही दम तोड़ देती है पर्यप्त बजट व संसाधनों के होते हुए भी नौकर शाही की मन मर्जी लाभर्थी को उनके हक से वँचित क़र देती है

Post a Comment

Previous Post Next Post