रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : गर्मियों के दिन आने से पहले शुभसिटी निवासियों को पानी की कमी से मिल सकती है राहत....
माधव नगर अमीरगंज शुभसिटी प्रमोद शर्मा, राणा,राजेंद्र तिवारी,वासु बैरागी,संजू चौरसिया, शीतल पांडे द्वारा बताया गया कि बीते वर्षो में भीषण गर्मी और पानी की कमियों के कारण जो शुभसिटी निवासी यह पानी की समस्या परेशान होता आया जिसको देखते हुए पुरे शुभसिटी निवासियों की मेहनत अब रंग लाई कटनी नगर पालिका निगम विभाग कर्मियों द्वारा शुभसिटी सोसाइटी निवासियों की पानी के समस्या का निराकरण करने के लिए शुभ सिटी सोसाइटी का निरिक्षण कर बोर पाइप सप्लाई लाइने का निरिक्षण किया गया जिसमे स्थानीय शुभ सिटी निवासियों की चल रही पानी की समस्या से राहत मिल सके।
Post a Comment