वार्ड पार्षद की अनूठी पहल, महिलाएं बच्चियों को सिलाई कढ़ाई का दिया जा निशुल्क प्रशिक्षण



रिपोर्टर : हेमंत सिंह 



कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : वार्ड पार्षद की अनूठी पहल, महिलाएं बच्चियों को सिलाई कढ़ाई का दिया जा निशुल्क प्रशिक्षण...


कुठला बाल गंगाधर इंद्रनगर वार्ड पार्षद श्रीमती वंदना राजकिशोर यादव द्वारा बताया गया कि हमारे बाल गंगाधर इंद्रानगर वार्ड की महिलाओ व बच्चियों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए वार्ड क्रमांक 01 में सिलाई केंद्र द्वारा लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमे कई बच्चियों व महिलाएं स्वावलंबी बनी इस अवसर पर महिला अधिकारी सिलाई केंद्र व सिलाई प्रशिक्षण ले रही ललिता यादव वार्ड की लोकप्रिय पार्षद श्रीमती वंदना राज किशोरी यादव नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजकिशोर यादव के द्वारा परीक्षण की कई बेटियां एवं महिलाओं को प्रमाण पत्र-पत्नी कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post