सायबर सुरक्षा जन- जागरूकता अभियान (सेफ क्लिक) के तहत बाईक रैली व प्रचार प्रसार वाहन को पुलिस अधीक्षक कटनी श्री रंजन द्वारा हरी झंडी दिखाकर की रवाना



रिपोर्टर : हेमंत सिंह 

पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार सायबर सुरक्षा अभियान ( सेफ क्लिक अभियान) दिनांक 01/02/2025 से 11/02/2025 तक आयोजित अभियान के तहत आज दिनांक 01 फरवरी 2025 की सुबह 10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से जन- जागरूकता प्रचार प्रसार वाहन व पुलिस बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना किया गया । बढ़ रहे साइबर अपराधो को देखते हुए कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा कटनी जिले वासियो के हित के लिए सायबर जागरूकता वाहन के माध्यम से कटनी शहर की जनता को जागरूक करने के लिए और यह वाहन रैली कटनी पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारम्भ किया गया और कटनी शहर की जनता को जागरूकता फैलाते हुए माधव नगर गेट, बरगवा, मिशन चौक फिर कटनी सिटी कोतवाली मे सायबर वाहन बाईक रैली का समापन किया गया। 

उपरोक्त कार्यक्रम में सफल बनाने में जिला पुलिस बल कटनी ,यातायात कटनी के साथ जिला न्यायालय कटनी व कलेक्ट्रट कटनी की भी महत्वपुर्ण भूमिका रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post