निजी कंपनियों ने हिन्दू पंचाग कलेंडर को दी चुनौती,12 महीने की वर्ष को 13 महीने का वर्ष बना डाला


रिपोर्टर : हेमंत सिंह 

कटनी : निजी कंपनियों ने हिन्दू पंचाग और कलेंडर को चुनौती दे डाली। कलेंडर पंचाग में 12 माह का एक वर्ष परंपरागत तरीके से चला आ रहा है लेकिन निजी कंपनियों में मोबाईल रिचार्ज एवं टी.व्ही. रिचार्ज सहित अन्य रिचार्ज कराने पर 28 दिन का समय ही निर्धारित किया जाता है जिस कारण उपभोक्ताओं को 13 महीने का एक साल पड़ रहा है और उनको एक माह का अतिरिक्त रिचार्ज का दंश झेलना पड़ रहा है। आम उपभोक्ताओं को कंपनियों का यह खेल समझ में आ रहा है लेकिन भाजपा सरकार में आला अधिकारियों द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा। चूँकि आम उपभोक्ताओं को कपनियों की चालबाजी से लूट का शिकार हो रहे हैं जबकि जनता के हितों की अधिकारियों की बात पूरी वजनदारी से करने वालों की संगा मित्ती के चलते उपभोक्ता निराश है।


हम प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह मांग करते हैं कि इन प्राइवेट कंपनियों की दगा बाजी से उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करवाई जावे ।


निवेदक,

जितेन्द्र गुप्ता (जीतू)

उपाध्यक्ष - जिला कांग्रेस कमेटी (शहर)

कटनी (म०प्र०)

Post a Comment

Previous Post Next Post