रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : ओवर टेक करते हुए ऑटो चालक ने मोटरसाइकिल में सवार वृध पति पत्नी को मारा जोरदार टक्कर, उपस्थित नागरिको ने उपचार के लिए भिजवाया जिला अस्पताल....
बरगवां स्थित आस्था प्लाजा के सामने मोटरसाइकिल में सवार वृद्ध पति-पत्नी माधव नगर केम्प से मिशन चौक की और जा रहे थे अचानक से तेज रफ़्तार ऑटो से ओवर टेक करते हुए मोटरसाइकिल में सवार वृद्ध पति पत्नी को पीछे से जोरदार टक्कर मारी जिसमे वृद्ध पति-पत्नी के सिर में गंभीर चोट लगने से दोनों लहूलुहान हो गए और घटना स्थल से ऑटो चालक भाग निकला उपस्थित नागरिकों की सहयोग से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया।
Post a Comment