रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नाम देव द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अभी कुछ समय पहले की घटना है दो पक्ष के बीच लाठी डंडे से मारपीट कर विवाद चल रहा है जैसे ही घटना की जानकारी मिलते ही रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव द्वारा अपना पुलिस स्टॉफ बल मौके पर भिजवाया और मामले की पूर्णतः जाँच करते हुए मौके से पर दो गाड़िया है वह भी क्षतिग्रहस्त हालत में मिली और इस मारपीट में दोनों पक्ष चोट लगी है रिपोर्टर दर्ज करवाने के आये थे तो संजय यादव द्वारा कहना है कि सुरज ठाकुर, गोलू ठाकुर, रोशन ठाकुर यह कट्टा लिए हुए थे और डरा धमाका रहे थे मौके पर से एक व्यक्ति है सुरज ठाकुर को गिरफ्तार भी किया गया जिसके पास से एक देशी कट्टा और कुछ कारतूस को जप्त कर लिया गया और घटनाओ स्थल पर कुछ लोगो द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि घटना की तस्दीक़ी करते हुए जांच किये तो पता चला की वहाँ पर सिर्फ अफवाह सिर्फ डराने धमकाने के लिए किया जा रहा था। जबकि घायल के परिजनों द्वारा गोली चलने की बात कही जा रही है
Post a Comment