जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 20 मार्च को



कटनी - जिला रोजगार अधिकारी डी के पासी ने बताया है कि गुरूवार 20 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय कलेक्ट्रेट के कमरा नबर 125 में प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया गया है। जिसमें फ्रीडम एम्पलाए एबिलिटी एकेडमी द्वारा साक्षात्कार रखा गया है। 


 प्लेसमेंट ड्राईव में योग्यता स्नातक से स्नाकोत्तर पास कम्प्यूटर एवं अंगेजी का ज्ञान रखने वाले आवेदक साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। ऐसे इच्छुक आवेदक जिनकी आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच हो 20 मार्च को सुबह 11 बजे से साक्षात्कार में उपस्थित हो सकतें है। साक्षात्कार हेतु अंकसूची, आधार कार्ड, 02 फोटो, पेनकार्ड एवं बायोडाटा साथ लेकर उपस्थित होना अनिवार्य है। चयनित उम्मीदवारों को कन्हवारा, पहाडी, हिरवारा, जोहली, कौडिया, कैलवारा खुर्द, जरवाही, देवरीहटाई, पडुवा, चाका, पडरिया, कटंगी कलॉ, शाहपुरा, जॉबी कलों, बिचुआ, गुलवारा, जोहला आदि स्थानों पर कार्य करना होगा एवं प्रतिमाह 13 हजार रूपये वेतन दिया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post