रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : यातायात व कोतवाली पुलिस बल ने वाहनो को धक्का मार-मार खोला ढाई घंटे का भीषण ट्रैफिक जाम....
सूबेदार संजीव रावत द्वारा बताया गया कि आज दिन सोमवार मिशन चौक स्थित सागर पुलिया के नीचे लगातार 6 वाहन बन्द पड़ गए जिस कारण लगभग ढाई घंटे तक वाहनो का लम्बे जाम की स्थिति बनी रही और जिसमे आज के इस भीषण वाहन ट्रैफिक जाम में आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा वही कई एम्बुलेंस व स्कूल बस, NH1033 एम्बुलेंस चालक घंटो-जाम खुलने का इंतजार करते रहे, आज दिन सोमवार के वाहनो के भीषण जाम को खुलवाने मे यातायात व कोतवाली पुलिस बल सागर पुलिया के नीचे लगभग 6 से 7 वाहन एक के बाद बन्द पड़ रही थी जिसमे कोतवाली पुलिस व यातायात पुलिस बल द्वारा धक्का मार-मार के बाहर निकाला गया तब जाकर ढाई घंटे का भीषण वाहनो का लम्बे भीषण जाम से राहत मिली, यातायात पुलिस बल में से सूबेदार संजीव कुमार रावत, सूबेदार सोनम उइके, ऐ.एस.आई बुधर मिंज, आरक्षक राकेश बड़गैया, आरक्षक मनोज द्विवेदी, आरक्षक सुरेंद्र कुमार निगम, आरक्षक हिमांशु दुबे, आरक्षक दीपक सिंह वही कोतवाली थाना पुलिस बल से ए.एस.आई. विजय गिरी,ए.एस.आई. पुष्पेंद्र दहिया,कांस्टेबल सौरभ तिवारी, कांस्टेबल अनिल साकेत की भूमिका रही।
Post a Comment