52,000हजार रूपये का अवैध मादक पदार्थ गांजा बड़वारा पुलिस ने पकड़ा



कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : बड़वारा पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही की,आगामी त्यौहार को दृष्टिगात रखते हुए क्षेत्र का लगातार भ्रमण कराया जा रहा था इसी दौरान 6मार्च 25को स उ नि रघुवीर सिंह हमराह स्टॉफ के द्वारा इलाका भ्रमण के दौरान बड़वारा लखाखेरा रेल्वे स्टेशन के पास एक व्यक्ति जिसका नाम जरेश सिंह पारधी पिता एवरेडी पारधी उम्र 26साल निवासी ग्राम दडोरी थाना बरही जिला कटनी के कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी मे 4.318किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा क़ीमत लगभग 5200 रूपये व एक hornet मोटर साईकिल जिसका नंबर 21एम आर 1797 जप्त किया जाकर उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20एन डी पी एस एक्ट के अंतर्गत कार्य वाही की गई, आरोपी को माननीय न्याय लय कटनी मे पेश किया गया, इस पूरी कार्य वाही मे बड़वारा थाना प्रभारी उनि. किशोर कुमार द्विवेदी, स उ नि, रघुवीर सिंह, विक्रम सिंह,पवन राज, के के शुक्ला,शिव प्रकाश तिवारी, ब्रज लाल प्रजापति की विशेष भूमिका रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post