कुठला पुलिस ने भारी मात्रा में 6 पेटी प्लेन शराब महिला से की जप्त



रिपोर्टर : हेमंत सिंह


कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में कुठला पुलिस को दिनांक दिनांक 10मार्च 2025 को भ्रमण के दौरान इन्द्रानगर बायपास यात्री, प्रतिक्षालय के पास एक महिला अपने पास पीले रंग की प्लास्टिक की बोरी लिये मिली जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम ठकरान पारधी पति हसीन पारधी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ मदार टेकरी की होना बताई जिसकी तलाशी लेने पर उक्त महिला के पास से प्लास्टिक की बोरी में 6 पेटी देशी प्लेन शराब कुल 54 लीटर कीमत 30,000 रुपये को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post