रिपोर्टर: हेमंत सिंह
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत कुमार रंजन द्वारा भय एवं शांति पूर्ण वातावरण बनाये एवं अवैध शस्त्रो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था । कुठला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में आज दिनांक 10मार्च 2025 के कुठला पुलिस ने रीठी रोड़ सुखसागर ढाबा के पास कुंटल पारधी पिता नानका पारधी उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम कूड़ों का धारदार चाकू लिये हुए मिला जिसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया एवं ग्राम चनेहटा यात्री प्रतिक्षालय के पास साकीलाल पारधी पिता कुंजीलाल पारधी उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम कूड़ों के कब्जे से बकानुमा चाकू को जप्त किया गया । आरोपियों के विरुद्ध पृथक पृथक अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विधि संगत कार्यवाही की गई है ।
विशेष भूमिकाः- निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक रवि शुक्ला, मनसुखलाल साहू, प्रधान आरक्षक विद्यानन्द मिश्रा, आरक्षक संतोष हल्दकार एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
Post a Comment