द्वाराका सिटी के मकान मे लगी आग...कटनी ब्रेकिंग - डेढ़ घंटे कड़ी मसशक्त के बाद द्वारिका सिटी कालोनी 6 नं मकान में लगी भीषण आग को बुझाकर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पाया काबू




रिपोर्टर : हेमंत सिंह


कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: फायर इंचार्ज शैलेन्द्र दुबे द्वारा बताया गया कि दोपहर 2 बजे बरगवां स्थित द्वारिका सिटी कालोनी मकान नं 06 में भीषण आग लगने सुचना प्राप्त हुई थी जिसमे तुरंत ही हमारे कार्यलय से दमकल वाहन रवाना किया गया फिर भीषण आग को बुझाने में दमकल वाहन कम पड़ने लगे फिर 2 दमकल वाहन कार्यालय से और मंगवाया गया फिर कड़ी मसशक्त के बाद डेढ़ घंटे के बाद भीषण आग को बुझाकर आग पर काबू पाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post