यशभारत डॉट कॉम के सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार आसुतोष शुक्ला जी का सिविल लाइन स्थित सोनू रेस्टोरेंट में धूमधाम से पुष्पगुच्छ भेट कर माला पहनाकर केक काट कर मनाया गया जन्मदिन

 


रिपोर्टर : हेमंत सिंह 

कटनी : यशभारत डॉट कॉम के सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार आसुतोष शुक्ला जी का सिविल लाइन स्थित सोनू रेस्टोरेंट में धूमधाम से पुष्पगुच्छ भेट कर माला पहनाकर केक काट कर मनाया गया जन्मदिन


जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कटनी कचहरी स्थित यश भारत डॉट कॉम के सम्मनित वरिष्ठ पत्रकार श्री आशुतोष शुक्ला जी का सिविल लाइन सोनू रेस्टोरेंट में पुष्प गुच्छ भेट कर माला पहनाकर केक काट कर धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया वही वरिष्ठ सम्मानित पत्रकार आसुतोष शुक्ला जी को जन्मदिन की शुभकामनायें देने के लिए कटनी कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा व देशबंधु से गिरीश श्रीवास्तव, यश भारत डॉट कॉम से विवेक शुक्ला, रोहित सेन, तपन निषाद, अंकुश रजक डिजिटल दैनिक भास्कर से रवि पांडे, दैनिक मध्यप्रदेश सुजीत तिवारी समस्त स्टाफ शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post