रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस कटनी जिले के झिंझरी पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम पिपरोन्ध में नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पैरामेडिकल स्टाफ डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। एनएचएआई में पिछले कुछ दिनों से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। यहां पदस्थ कर्मचारियों को जितना वेतन स्वीकृत है, उसमे स्थानीय अधिकारियों द्वारा कटौती की जा रही है और विरोध करने पर कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया जाता है। यही कारण है कि किसी बात को लेकर यहां पदस्थ ड्राइवर अभिषेक श्रीवास्तव और विनय प्रताप सिंह ने पेरामेडिकल स्टाफ के डॉक्टर विनय बर्मन के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की।
मारपीट में घायल डॉक्टर विनय बर्मन को एनएचएआई की एम्बुलेंस में जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार करते हुए भर्ती कर लिया है। उसे हाथ में गंभीर चोट आई है।पेरामेडिकल स्टाफ कर्मचारी विनय बर्मन ने मीडिया से बातचीत में अभिषेक श्रीवास्तव एवं विनय प्रताप सिंह पर मारपीट का आरोप लगाया। वही इस पूरे मामले की जानकारी झिंझरी पुलिस को दी गई है।
Post a Comment