गोलगप्पे बेचने वाले ने पाई-पाई जोड़कर खरीदा सेकंड हैंड मोबाइल, जेब में हुआ ब्लास्ट



रिपोर्टर : हेमंत सिंह


न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :मध्यप्रदेश के राजगढ़ में 19 वर्षीय अरविंद की जेब में रखा सेकंड-हैंड मोबाइल अचानक फट गया, जिससे उसके अंडकोष फट गए और सिर में गंभीर चोटें आईं. हादसे के वक्त वह बाइक चला रहा था, जिससे गिरकर और ज्यादा घायल हो गया.

परिजनों के मुताबिक, अरविंद ने हाल ही में सेकंड-हैंड मोबाइल खरीदा था, जिसे रातभर चार्जिंग पर छोड़ दिया था. विशेषज्ञों के अनुसार, नकली बैटरी वाले पुराने फोन ज्यादा चार्ज होने पर फट सकते हैं.फिलहाल, अरविंद की हालत स्थिर है, लेकिन यह घटना पुराने और चाइनीज मोबाइल के खतरों पर सवाल खड़ा कर रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post