कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :कटनी जिले के बरही तहसील अंतर्गत जाजागढ बिचपुरा कनौर बड़ागांव में करीब एक दर्जन क्रेशर प्लांट नियम को ताक में रखकर चल रहे है। प्लांट की उडती धूल से ग्रामीण बीमार हो रहे लेकिन धूल को रोकने कोई इंतजाम नही किया गया वहीं प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है। ग्रामीण कौशल सिंह राजपूत पुष्पराज सिंह अनुज सिंह,शिवलाल,रोशन खान ने बताया कि क्रेशर प्लांट में एनजीटी के निर्देशों का पालन नही हो रहा जवाबदार बेखबर है। दरअसल क्रेशर प्लांट में एनजीटी के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है जबकि शासन के निर्देश अनुसार क्रेशर प्लांट संचालन के दौरान पानी का छिडकाव व चारों ओर बाउंड्रीवाल और वृक्षारोपण कराना चाहिए लेकिन यहां रसूखदारों प्लांट मालिकों के द्वारा शासन के निर्देशों का पालन कागजों में किया जा रहा है धरातल पर देखा जाए तो क्रेशर प्लांट की धूल के कारण किसानों की खेतिहर भूमि बंजर होते जा रही है पेड़ पौधे डस्त के कारण सूख कर नष्ट हो गए हैं। आसपास रहवासी धूल के कारण खासी दवा चर्म रोग जैसे गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।
ग्रामीण पुष्पराज सिंह परस्ते अनूप सिंह ने बताया कि कनौर जाजागढ बिचपुरा में दर्जनभर क्रेशर प्लांट संचालित है। खनिज संपदा का दोहन करने के लिए यहां से रातदिन ओवरलोड वाहन धमाचौकड़ी मचाते है जिनसे रातदिन धूल उड़ती है सड़क किनारे रहवासियों का जीवन दुश्वार हो गया है छोटे-छोटे बच्चे घर के बाहर खेल नही पाते लोग घर के बाहर बैठ नही पा रहे मुख्य कारण यह है कि वाहनों की धमाचौकड़ी से दुर्घटना का डर बना रहता है वहीं सड़कों की उडती से धूल से लोग बिमार हो रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की गंभीर समस्या को लेकर कई बार कलेक्टर एसडीएम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है पक्की सड़क बनाने व सडकों पर पानी का छिडकाव करने की मांग की लेकिन इस ओर ध्यान नही दिया गया वहीं शिकायत के बाद अधिकारी जांच के नाम पर खानापूर्ति कर मामले को रफा-दफा कर देते है इस गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीण वर्षों से परेशान है। ग्रामीण कौशल सिंह राजपूत पुष्पराज सिंह परस्ते मनोज सिंह ने बताया कि बिचपुरा कनौर व जाजागढ में सरोज मिनिरल्स एंड माइंस,महालक्ष्मी मिनरल्स एंड माइंस,मेसर्स केपी अवस्थी एवं जानकी इंटरप्राइजेज व श्रीराम ट्रेडर्स सहित अन्य क्रेशर प्लांट संचालित है जहां पर नियमों की धज्जियां उड रही है। प्लांट संचालन के दौरान धूल को रोकने कोई इंतजाम नही किया गया न ही प्लांट मालिकों के द्वारा पानी का छिडकाव किया जाता कहीं भी वृक्षारोपण नही कराया गया जिससे वातावरण धूल दूषित हो गई है ग्रामीणों ने प्रशासन से जांच कर कार्रवाई की मांग किया है।
वहीं इस संबंध में प्रदूषण विभाग के राजेन्द्र शुक्ला का कहना है कि बरही क्षेत्र में संचालित क्रेशर प्लांट का हाल ही में निरीक्षण किया था मालिकों को धूल को रोकने सख्त निर्देश दिए थे ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेकर नियमों का पालन न करने वाले प्लाट मालिकों पर कार्रवाई करेंगे।
Post a Comment