उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी नगर निगम नहीं कर रहा कार्यवाही, अधिकारी कर्मचारी कर रहे माननीय न्यायालय के आदेश की अवमानना



रिपोर्टर: हेमंत सिंह


 सिविल लाइन रिहायशी क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर शैलेश कन्हैया तिवारी भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष ने नगर निगम द्वारा सुनवाई ना होने पर दायर की थी जनहित याचिका.... 



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :शहर की सड़के हों या फिर रिहायशी इलाका सभी जगह पर अतिक्रमण का जाल फैला हुआ हैं, नगर निगम प्रशासन कई बार कार्रवाई तों करता हैं। मगर जमीनी स्तर पर कोई खास अंतर नजर नहीं आया। नगर निगम की इस खानापूर्ति की शिकायत एक जिम्मेदार नागरिक और सत्ताधारी दल के नेता एवं भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष पंडित शैलेश कन्हैया तिवारी ने सीएम हेल्प लाइन मे की जिसका नतीजा भी भाजपा किसान मोर्चा के नेता के हस्तक्षेप के बाद कार्रवाई छोड़ निकला जिसके कारण पंडित शैलेश कन्हैया तिवारी को माननीय न्यायालय में एक जनहित याचिका लगानी पड़ी और माननीय न्यायालय ने चंद दिनों का समय देकर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया।



दरअसल सिविल लाइन क्षेत्र में भाजपा नेता कन्हैया तिवारी तब जाम में फंसे तब उनकी माता का स्वास्थ्य खराब था और उन्हें अस्पताल जाना था। उन्होंने देखा कि सड़क पर दोनों ओर नाले के ऊपर दो से तीन फिट कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिया गया है और सड़क सिकुड़ गई है। घरों के बाहर सड़क पर कार खड़ी है, सिविल लाइन रिहायशी इलाके का व्यावसायिक उपयोग हो रहा है। अवैध पार्किंग और अवैध अतिक्रमण से सड़क छोटी हो चुकी है और हर पल जाम लग रहा है। यह सब किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष शैलेश कन्हैया तिवारी के सिविल लाइन स्थित पैतृक मकान के आसपास की स्थिति है

Post a Comment

Previous Post Next Post