जमीनी विवाद के चलते युवक के साथ कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला, निवार चौकी क्षेत्र का मामला

 


रिपोर्टर : हेमंत सिंह 


कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : जमीनी विवाद के चलते युवक के साथ कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला,ग्राम जरवाही निवार चौकी क्षेत्र का मामला....


घायल संदीप कुमार कुशवाहा पिता मूलचंद कुशवाहा 31 वर्षीय ने जानकारी देते हुए बताया गया कि निवार चौकी ग्राम जरवाही क्षेत्र में मैं अपना मकान निर्माण कार्य कर रहा था जिसमे हमलावार बलराम कुशवाहा पिता द्वारका कुशवाहा व अमन कुशवाहा पिता बलराम कुशवाहा के द्वारा आज्ञात कारण वश यह यह दोनों अमन और बलराम ने मेरे ऊपर कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला किया गया जिसकी शिकायत मेरे द्वारा नीवार चौकी दर्ज करवाई गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post