छात्रा वास मे कभी- कभी रात्रि मे रुकते छात्रा वास अधीक्षक नागेंद्र राज सिंह



 कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :शासकीय सीनियर जन जातीय बालक छात्रा वास घुघरा (रिठी )मे कभी कभी रुक जाते है छात्रा वास अधीक्षक नागेंद्र राज सिंह, अनु. जातीय कार्य विभाग संचालित इस छात्रा वास मे वर्तमान मे कुल 12 बच्चे है व दो पुरुष रसोईया और एक महिला रसोइया है यही लोग इस छात्रा वास की चौकीदारी भी क़र लेते है वैसे तो नियम अनुसार सभी छात्रा वासो मे जिम्मेदारो रात्रि विश्वाम करना अनिवार्य है लेकिन नियमों का पालन कराने वाले ही शयाद कोमा मे है? ऐसे मे क्यों ना नौकर शाही यहां पर हावी नहीं होगी दो से तीन प्राइवेट आदमी रख बच्चो के लिए उक्त छात्रा वास नियम की खाना पूर्ति जिम्मेदार द्वारा क़र ली जाती है शास न द्वारा लाखो रुपय खर्चा क़र इन छात्रा वासो बच्चो की सहूलियत के लिए एक अच्छा बजट दिया जाता व अधीक्षक भी नियुक्त किये जाते है लेकिन यहां पर अधीक्षक महोदय रसोइयाके भरोसे बच्चो को छोड़ फुर्र हो जाते है सूत्रो की माने तो आदिम जाति कल्याण विभाग कटनी की प्रमुख स्वयं ही 2/3माह से एक लम्बी छुट्टी पर है ऐसे मे इनका प्रभार दूसरे के पास है ऐसे मे छात्रा वास ो पर्यत उच्च अधिकारी की निगरानी व्यवधान उत्पन्न होने के चलते उक्त छात्रा वास मे अनिमियता देखने को मिल रही है ऐसे मोहन सरकार मे यहां के बच्चो को शासकीय सुविधा का लाभ मिलेगा या नहीं यह तो भगवान भरोसे है




Post a Comment

Previous Post Next Post