इधर पुलिसिया गश्ती-सख्ती की सरगम बजती रही, उधर चाकूबाजी-लूटमारी चलती रही, बायपास पर रात में लुट पिट गए दो राजस्थानी अस्पताल में भर्ती* *लुटेरी गैंग पर्यटन पर रवाना, अब पुलिस करेगी पीछा*



*कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :पिछले 24 घंटों से कटनी जिले में पुलिस की स्तुति का अखण्ड पाठ दृश्य एवं पठनीय मीडिया के द्वारा किया जा रहा था,जनता को पूरी तरह सम्मोहित किया गया कि- चप्पे-चप्पे पर जर्रे -जर्रे में पुलिस ने कूच कर आपराधिक जीवाणुओं की ऐसी-तैसी करके धर दिया है। सैकड़ों तत्वों की धरपकड़ करके होली-ईद को निरापद बनाने का संदेश भेजा है। मीडियाई सुरसंगत की कर्ण प्रिय ध्वनि आईजी से लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष दफ्तर की खिड़कियों को झंकृत कर रही थी। विष्णु कृपा की मुद्रा जिले की पुलिस अफसरों पर अनंत वर्ष की अवधि तक कृपा की मूसलाधार वर्षा करने के लिए तानी जा चुकी थी। मगर कमबख्त ओरीजिनल लुटेरों को इस प्रायोजित मीडियाई सुर-संगीत की कदर करने से क्या लेना-देना। लुटेरों को चप्पे-चप्पे, जर्रे-जर्रे तक पुलिस की व्यापकता नजर नहीं आई और उन्होंने चाका बायपास पर दो युवकों को चाकू चुभाया और 25 हजार रुपए छीन कर चले गए। घायल अस्पताल में है। लुटेरे पर्यटन पर चले गए हैं और पुलिस जर्रे-जर्रे में घुस कर छिपी हुई गश्त कर रही है।पुलिसिया जल्वे की कव्वाली सुनाई पढ़ाई जा रही है l*


पुलिसिया जल्वों की सुर-संगम में खलल डालने वाली खबर यह है कि जब जिले के हर थानों से जरायम पेशा गुण्डों की धरपकड़ की थाप गुंजाई जा रही थी कण-कण में समाने वाली पुलिसिया गश्त की बांसुरी बज रही थी, भाजपाई, नेता मंत्री और अफसर मधुर प्रचार गान पर झूम रहे थे तब बायपास पर राजस्थान के दो मेहमान नागरिकों को गुण्डे चाकू घोंप रहे थे। उनसे रुपया लूट रहे थे । घायलों की कराह अस्पताल और पुलिस चौकी में गूंजने लगी।


*रात्रिकालीन गश्त और लूट*


सवाई माधोपुर निवासी हरि व रविन्द्र सिंह किसी कार्यवश कटनी आए थे और रात में वे चाका बायपास पर किसी वाहन से उतरे और जाने के लिए दूसरे वाहन का इंतजार कर रहे थे। याद दिला दें कि पुलिस की रात्रिकालीन गश्त की तुरही बज रही थी कि- रात्रिकालीन लूट करने वाले आधा दर्जन नौजवानों ने बायपास पहुंच कर दोनों राजस्थानी मेहमानों को घेर लिया। उन्हें कूटा-पीटा, चाकू चुभोया और उनके पास से पच्चीस हजार की नगदी लेकर फरार हो गए। नाईट-गश्ती पुलिस को लूट की सूचना दी गई तो उसे चप्पे-चप्पे को छोडक़र बायपास जाना पड़ा। घायलों को अस्पताल लाना पड़ा। फरार लुटेरों का फिलहाल सुराग लगाया जा रहा है जो पुलिस गश्त की पीटी जा रही मुनादी से निडर होकर हिंसक लूट कर फरार हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post