रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : कचड़े गाडी में भवक उठी आग धू धू कर जलती रही कचड़ा गाडी दमकल मौके पर पहुंच दमकल वाहन कर्मियों ने आग बुझाकर पाया काबू...
जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी बाबा घाट समीप स्थानीय क्षेत्र में खडे कचड़ा वाहन में अचानक कचड़ा वाहन में आग की लपटे उठ पड़ी धीरे-धीरे बढ़ती आग पर मुसाफिरो द्वारा आग बुझाने की कोशिश की गईं लेकिन आग बुझ ना सकी तब उपस्थित नागरिकों ने तुरंत ही दमकल वाहन स्टेशन में सम्पर्क कर घटना स्थल बुलवाया गया और दमकल वाहन कर्मियों ने कचड़ा गाडी में तेज भवक्ती आग को बुझा कर आग पर पाया काबू ।
Post a Comment