हिन्दू नववर्ष पर राष्ट्र सेविका समिति की मातृशक्ति द्वारा निकाली गई वाहनो रैली

 


रिपोर्टर : हेमंत सिंह


 कटनी-हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य पर मातृशक्ति वाहन रैली आज रविवार को राष्ट्र सेविका समिति के तत्वावधान में निकाली गयी जिसमें सो से अधिक संख्या मे महिलाओं की उपस्थिति रहीं रैली सायं 4:00 बजे से घंटाघर पर एकत्रीकरण होकर मंचीय कार्यक्रम के उपरांत प्रारंभ हुई जो कि शहर के घंटाघर, गर्ग चौराहा, कारगिल चौक, हाई फैशन, खोवा बाजार से होते हुए. सुभाष चौक, मोहन टाकीज रोड, फारेस्टर प्लेग्राउंड, गणेश चौक, स्टेशन रोड होते हुए कमानिया गेट वाले दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर महा आरती के साथ समाप्त हुयी .











Post a Comment

Previous Post Next Post