मंगल नगर मे युवक की क्रिकेट खेलते हुए हुई मौत


कटनी :मंगल नगर मे आज शाम रविवार को एक युवक जिसका नाम दिव्य गुप्ता बताया जा रहा है उसकी एका एक खेल के मैदान मे ही तबियत बिगड़ने के चलते मौत हो गई है दोस्तों के द्वारा मृत दिव्य को जल्द बाजी मे पास के डॉक्टर क्लिनिक मे ले जाया गया जहाँ डॉक्टर द्वारा उसे जिला अस्पताल ले जाने की सलह दी गई जिला अस्पताल मे ले जाने पर दिव्य गुप्ता को डॉक्टर द्वारा मृत घोसित क़र दिया गया है स्थनीय लोगो द्वारा मृतक की उम्र 22वर्ष बताई जा रही है पूरा मामला रंग नाथ थाना अंतर्गत का बता या जा रहा है

Post a Comment

Previous Post Next Post